राजस्थान में 60 नए मरीज, अकेले रामगंज में 39, एसएमएस में कैंटीन का कर्मचारी भी रोगी
जयपुर. प्रदेश में कोरोना का खाैफ बढ़ता जा रहा है। रविवार काे एक ही दिन में रिकाॅर्ड 60 नए मरीज सामने आए। डराने वाली बात यह है कि इन नए मरीजों में से 39 अकेले जयपुर के रामगंज में मिले। जयपुर में कुल 94 मरीज (दाे इटली के राेगियाें सहित) हो गए हैं। चिंताजनक बात यह भी है कि जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉले…